देहरादून:उत्तराखंड चारधाम यात्रा के मद्देनजर नागरिक उड्डयन विभाग दमखम से तैयारी में जुटा हुआ है. वर्तमान समय में हेली सेवाओं के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. जिसकी अंतिम तिथि 2 मार्च रखी गयी थी. अब टेंडर भरने की अंतिम तिथि को 1 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 15 मार्च तक टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही हेली कंपनी को कार्य आवंटन किया जाएगा.
Chardham Heli Service: टेंडर प्रक्रिया एक हफ्ते बढ़ी, पहले चरण में GMVN, दूसरे में IRCTC करेगा टिकट बुक - केदारनाथ हेली बुकिंग
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस बार चारधाम यात्रा का आगाज अप्रैल माह से होने जा रहा है. वहीं हेली सेवा के लिए टेंडर की सीमा को बढ़ाया गया है. साथ ही सचिव नागरिक उड्डयन विभाग दिलीप जावलकर का कहना है कि 15 मार्च तक टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
टेंडर की सीमा को बढ़ाया गया:दरअसल, हेली टिकट में जीएसटी को लेकर स्थिति स्पष्ट न होने के चलते टेंडर भरने की समय सीमा को बढ़ाया गया है. चारधाम यात्रा के पहले चरण में श्रद्धालु जीएमवीएन के माध्यम से ही हेली टिकटों की बुकिंग करा पाएंगे. इसकी तैयारियों में नागरिक उड्डयन विभाग जुटा हुआ है. नागरिक उड्डयन विभाग हेली सेवाओं की टिकटिंग की व्यवस्था आईआरसीटीसी के माध्यम से करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से एमओयू का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद आईआरसीटीसी के साथ एमओयू साइन किया जाएगा. वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि आईआरसीटीसी से एमओयू करने के लिए विभाग अभी एमओयू का प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
पढ़ें-Kedarnath Yatra: बड़े-बड़े हिमखंडों को तोड़कर पैदल मार्ग से हटाई जा रही बर्फ, भीषण ठंड में 50 मजदूर काम में जुटे
कंपनियों से टेंडर आमंत्रित:साथ ही उकाडा सचिव ने बताया कि चारधाम में हेली सेवा देने वाली कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए गए थे. इसके लिए 2 मार्च का समय रखा गया था. लेकिन टिकट पर कितने फीसदी जीएसटी लगेगा, इसकी स्पष्टता न होने के चलते इसे अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. लिहाजा, 9 मार्च तक सभी के टेंडर मिल जायेंगे और 15 मार्च तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. इसके बाद डीजीसीए की टीम सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करेगी. हालांकि, पिछले साल की तरह ही इस साल भी नौ हेली कंपनियों को हेलीसेवा देने के लिए चुना जायेगा.