विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने 162 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर को प्रतीकपुर धर्मावाला के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
विकासनगर में पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, खंगाल रही आपराधिक इतिहास - vikasnagar crime news
विकासनगर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 162 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
उप निरीक्षक रजनीश कुमार चौकी प्रभारी धर्मावाला ने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर क्षेत्र में नशा तस्करी को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत पुलिस की टीम प्रतीकपुर धर्मावाला के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने एक व्यक्ति से पास से 162 ग्राम चरस बरामद किया.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक: कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ₹35.89 लाख बरामद
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम शाहरुख बताया जा रहा है, जो सहसपुर थाना क्षेत्र के ढाकी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस तस्कर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.