ऋषिकेश:जनपद टिहरी के मुनि की रेती क्षेत्र में अवैध नशे की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अभियान चलाए हुए हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर के पास से एक किलो चरस बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जनपद टिहरी के पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर के द्वारा जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने अपने क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक चरस तस्कर को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी जा रही है.