उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम के वैकल्पिक मार्ग को किया जाएगा डबल लेन, शासन ने मांगी डीपीआर

चारधाम वैकल्पिक मार्ग को डबल लेन करने के लिए केंद्र की स्वीकृति मिल गयी है. लोक निर्माण विभाग इसकी डीपीआर तैयार करेगा और केंद्र सरकार इसके लिए धनराशि देगी.

dehradun
चारधाम वैकल्पिक मार्ग बनेगा डबल लेन

By

Published : Aug 21, 2020, 7:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के चारो धामों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग त्यूणी, चकराता, चंबा, टेहरी मलेथा हाईवे को डबल लेन करने के लिए केंद्र की स्वीकृति मिल गयी है. लोक निर्माण विभाग इसकी डीपीआर तैयार करेगा और केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए धनराशि दी जाएगी.

वहीं, त्यूणी, चकराता, चंबा टेहरी, मलेथा को जोड़ने वाले हाईवे जो चारधाम मार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का भी काम करता है. इस मार्ग को डबल लेन करने की स्वीकृति केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय से मिल गयी है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सर्वे कर डीपीआर तैयार करने को कहा है. जिसके बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा और फिर केंद्र इसके लिए धनराशि आवंटित करेगा.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में शुरू होगा कृषि-बागवानी पाठ्यक्रम

लोक निर्माण सचिव आर के सुधांशु ने बताया कि पीडब्ल्यूडी जल्द ही इसका डीपीआर तैयार करेगा. आपको बता दें कि यह मार्ग आय दिन बरसात में टूटता रहता है, लेकिन चार धाम के लिए अक्सर यात्री इस रूट का वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इस मार्ग में मसूरी में अंडर ग्राउंड टनल भी प्रस्तावित है और अब विभाग इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को सौंपेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details