देहरादून: उत्तराखंड के चारो धामों को जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग त्यूणी, चकराता, चंबा, टेहरी मलेथा हाईवे को डबल लेन करने के लिए केंद्र की स्वीकृति मिल गयी है. लोक निर्माण विभाग इसकी डीपीआर तैयार करेगा और केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए धनराशि दी जाएगी.
वहीं, त्यूणी, चकराता, चंबा टेहरी, मलेथा को जोड़ने वाले हाईवे जो चारधाम मार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का भी काम करता है. इस मार्ग को डबल लेन करने की स्वीकृति केंद्रीय सड़क राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय से मिल गयी है. प्रदेश सरकार ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग को सर्वे कर डीपीआर तैयार करने को कहा है. जिसके बाद इसे केंद्र को भेजा जाएगा और फिर केंद्र इसके लिए धनराशि आवंटित करेगा.