उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम हवाई यात्रा में टिकटों की कालाबाजारी पर प्रशासन ने उठाया ये कदम, नहीं चलेगी हेली कंपनियों की मनमानी

हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने यह जानकारी दी है.

चारधाम हवाई यात्रा

By

Published : Jun 24, 2019, 11:44 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा की हवाई टिकटों में कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. आगामी एक सितंबर से सभी हेली सेवा के लिए बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. जिसको लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने हेली सेवा कंपनियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.

चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हेली कंपनियां चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से मुंह मांगा किराया वसूल कर रहीं हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.

पढे़ं-SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से की जाएगी. जिसमें 70 प्रतिशत बुकिंग ऑनलाइन जबकि 30 प्रतिशत बुकिंग ऑफलाइन के जरिए होगी. नई व्यवस्था लागू होने के एक हफ्ते बाद उनकी दोबारा समीक्षा की जाएगी.

पर्यटन सचिव ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने, आम यात्रियों को समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए यह कदम उठाये जा रहे हैं.

केदारनाथ धाम में अपनी सेवाएं देने वाली कुछ हेली कंपनियों के ऑपरेटर्स के खिलाफ कालाबाजारी की शिकायतें आ रही हैं. जिसमें आम श्रद्धालुओं को हेली सेवा के लिए मजबूरन 15 से 20 हजार रुपये ब्लैक में ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं. बता दें कि चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद ममगाईं ने भी टिकटों की कालाबाजारी होने पर अपनी भारी नाराजगी जताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details