देहरादून: चारधाम यात्रा की हवाई टिकटों में कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. आगामी एक सितंबर से सभी हेली सेवा के लिए बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. जिसको लेकर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने हेली सेवा कंपनियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि टिकटों की कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.
चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. ऐसे में हेली कंपनियों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ टिकटों को लेकर लूट की शिकायतें लगातार आ रही हैं. बताया जा रहा है कि हेली कंपनियां चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं से मुंह मांगा किराया वसूल कर रहीं हैं. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि हेली ऑपरेटर्स की सभी बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट से की जाएगी.
पढे़ं-SPEED से प्यार और HELMET-SEAT BELT से इनकार वालों पर नजर रखेगा 'त्रिनेत्र'