हल्द्वानी/विकासनगर:उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक बैठी है. प्रदेश के हल्द्वानी, जौनसार बावर और चकराता सहित आसपास के क्षेत्र में बीती रात से हो रही बारिश के चलते ठिठुरन बढ़ गई है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे झेल रहे हैं.
मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में बीती देर रात से हुई बारिश के साथ-साथ ठंड में इजाफा हुआ है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं. कुमांऊ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे तक बर्फबारी और बरसात की उम्मीद जताई जा रही है.