देहरादूनःभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 20 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान उनके कई कार्यक्रम होने हैं. वहीं, जेपी नड्डा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुआ है. जेपी नड्डा हरिद्वार-देहरादून में ही अपनी सभी बैठकें करेंगे.
आगामी 20 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब अपने सभी 8 कार्यक्रम देहरादून और हरिद्वार में ही करेंगे. इससे पहले सूचना के मुताबिक जेपी नड्डा का यह दौरा केवल हल्द्वानी तक सीमित था. लेकिन आखिरी समय में दौरे को लेकर हुए इन बदलावों के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 20 अगस्त को सुबह 10 बजे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद हरिद्वार के गॉडविन होटल में रुकेंगे और होटल के सभागार में ही लगातार भाजपा की इंडोर बैठक करेंगे.