उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड सूचना विभाग ने बड़ा फेरबदल, कई अधिकारियों के कामकाज में हुआ बदलाव

उत्तराखंड सूचना विभाग ने अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां बांटी हैं. विभाग के 6 अधिकारियों को प्रचार-प्रसार से लेकर विभिन्न यूनिट का काम सौंपा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 6:15 PM IST

देहरादून:प्रदेश में सरकार की छवि बेहतर करने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार का काम देख रहे सूचना विभाग ने अब अधिकारियों की जिम्मेदारी में कुछ बदलाव किया है. सूचना विभाग की तरफ से अधिकारियों को प्रचार प्रसार से जुड़े कामों में आवंटन किया है. विभाग में अपर निदेशक अनिल चंदोला को कार्यालय से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं.

इसके अलावा संयुक्त निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी को सूचना के अधिकार से संबंधित अपील, क्षेत्र में प्रचार प्रसार और मुख्यालय के आहरण वितरण का काम दिया गया है. वरिष्ठ वित्त अधिकारी शशि सिंह को विभाग के ऑडिट और टेंडर से जुड़े कार्य दिए गए हैं. संयुक्त निदेशक के एस चौहान को दिल्ली में राज्य सूचना केंद्र की जिम्मेदारी के साथ ही हल्द्वानी मीडिया सेंटर के पर्यवेक्षक और कुमाऊं मंडल के जनपदों में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थिति से लेकर इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की सूचीबद्धता, विज्ञापन और फिल्मों का काम भी उनके द्वारा ही देखा जाएगा.
पढ़ें-नदी में हाथियों की 'ग्रैंड मस्ती', देखें Cute सा वीडियो

उपनिदेशक नितिन उपाध्याय को राजभवन सूचना परिषद की जिम्मेदारी के साथ ही प्रिंट मीडिया की सूची और फिल्म विकास परिषद से जुड़े काम सौंपा गये हैं. उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव को कई प्रकार के प्रवक्ता के साथ-साथ मीडिया सेंटर के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा न्यूज़ पोर्टल की सूची बद्धता का काम भी उनके द्वारा देखा जाएगा. उप निदेशक रवि बिजारनियां को मीडिया सेंटर सचिवालय और मुख्यमंत्री प्रचार यूनिट के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्य संबंधित कार्य देखने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details