उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदला गया दून अस्पताल की OPD का समय, ये है नया टाइम टेबल - सुपरिटेंडेंट डॉ. के के टम्टा

दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के समय में एक नवंबर से फेरबदल होने जा रहा है. अस्पताल में मरीज सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे अपना इलाज कराने आते हैं, इसलिए शासनादेश के तहत 1 नवंबर से 9 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक ओपीडी संचालित की जाएगी.

बदला गया दून अस्पताल के ओपीडी का समय

By

Published : Oct 31, 2019, 9:26 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के समय में एक नवंबर से फेरबदल होने जा रहा है. अब अस्पताल सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे खुलेगा. जहां पहले ओपीडी 2 बजे तक संचालित की जाती थी लेकिन अब शासनादेश के अनुसार ओपीडी का समय बढ़ाकर 3 बजे तक कर दिया गया है.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. के. टम्टा के मुताबिक नवंबर माह में ठंड बढ़ने के चलते अस्पताल में मरीज सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे अपना इलाज कराने आते हैं. इसलिए शासनादेश के तहत 1 नवंबर से 9 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक ओपीडी संचालित की जाएगी. पैथोलॉजिकल जांच प्रक्रिया को भी एक घंटा बढ़ा दिया गया है. शासनादेश के तहत सभी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ को इस संबंध में सर्कुलर जारी करके जानकारी दे दी गई है.

बदला गया दून अस्पताल के ओपीडी का समय

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: CM ने प्रकाश पंत की पत्नी के नाम पर लगाई मुहर, किया जीत का दावा

गौरतलब है कि दून अस्पताल में करीब दो से ढाई हजार मरीज प्रत्येक दिन अपना इलाज कराने आते हैं. लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक आजकल हेल्थी सीजन होने के चलते मरीजों की संख्या में कमी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details