उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड वन विभाग में तबादले, 16 वन क्षेत्राधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव

By

Published : Aug 25, 2022, 10:41 PM IST

उत्तराखंड वन विभाग में तबादले हुए हैं. वन विभाग में 16 वन क्षेत्राधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. इसमें मुकेश कुमार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

transfer in uttarakhand forest department
उत्तराखंड वन विभाग में तबादले

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारियों के बंपर तबादले (transfer in uttarakhand forest department) किए गए हैं. अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव के साथ कुल 16 अधिकारियों (Transfer of 16 Forest Officers) को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. शालिनी पंत को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रभारी सहायक वन संरक्षक की जिम्मेदारी मिली है. साधु लाल को हरिद्वार वन विभाग, मुकेश कुमार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उत्तराखंड वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) में राज्य वन सेवा के सहायक वन संरक्षक पदों पर रिक्तियां होने के चलते विभाग ने वन क्षेत्राधिकारीयों को अस्थाई तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही वन क्षेत्राधिकारीयों को विभाग में प्रभारी सहायक वन संरक्षक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है. विभाग में कुल 16 अधिकारी हैं जिनको इस तरह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसमें मुख्य रूप से देखे तो शालिनी पंत को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रभारी सहायक वन संरक्षक की जिम्मेदारी मिली है. नेहा चौधरी को चंपावत वन प्रभाग, आरती को मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन एवं कार्मिक प्रबंधन देहरादून, अनिल जोशी को तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर, अनिल सिंह रावत को देहरादून वन प्रभाग, राखी जुयाल को टिहरी वन प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक मामले में पंतनगर विवि का रिटायर AEO अरेस्ट, आरोपियों की संपत्तियां होंगी नीलाम

उदय नंद को मसूरी वन प्रभाग, किरण शाह को अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट, सुधीर कुमार को लैंसडाउन वन प्रभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा साधु लाल को हरिद्वार वन विभाग, मुकेश कुमार को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, राजकुमार को नैनीताल वन प्रभाग, लकी शाह को गढ़वाल वन प्रभाग, ममता चंद को हल्द्वानी वन प्रभाग, विजय सैनी को ट्रांस वन प्रभाग और सोनिया कुमारी को मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण मूल्यांकन आईटी और आधुनिकीकरण इस जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details