उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड वन विभाग में दो IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

By

Published : Jun 14, 2021, 5:45 PM IST

उत्तराखंड वन विभाग में 2 IFS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो को कई जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.

Dehradun
देहरादून

देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग में आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. शासन द्वारा जारी आदेश में दो अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है. खास बात यह है कि मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो को कई जिम्मेदारियों से नवाजा गया है.

राजाजी नेशनल पार्क समेत कई दूसरी जिम्मेदारियों को संभालने वाले आईएफएस अधिकारी पीके पात्रो को अब मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की जिम्मेदारी दी गई है. पीके पात्रो को अतिरिक्त जिम्मेदारी देते हुए उन्हें निदेशक हल्द्वानी जू और सफारी, निदेशक देहरादून जू की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा लच्छीवाला नेचर पार्क, कोटद्वार रेस्क्यू सेंटर और पाखरो सफारी सुपर विजन का कार्यभार भी सौंपा गया है.

उत्तराखंड वन विभाग में 2 अधिकारियों में जिम्मेदारियों की अदला-बदली

ये भी पढ़ेंः 17 जून को उत्तराखंड पुलिस को मिलेंगे 17 नए डीएसपी, CM लेंगे परेड की सलामी

उधर अब तक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल रहे सुशांत कुमार पटनायक से इस जिम्मेदारी को वापस लेते हुए उन्हें मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं सामुदायिक वानिकी की जिम्मेदारी दी गई है. वैसे तो दो अधिकारियों में जिम्मेदारियों की अदला-बदली की गई है. लेकिन कई लिहाज से इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details