उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी करना चाहता था देहरादून का युवक, कंसल्टेंसी ने ठगे 3 लाख

देहरादून का एक युवक विदेश में नौकरी करना चाहता था. युवक ने चंडीगढ़ की बेस्ट करियर कंसल्टेंसी से संपर्क किया. युवक का आरोप है कि कंसल्टेंसी वालों ने धीरे-धीरे उससे तीन लाख रुपए ठग लिए. रुपए ठगने के बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा गया. अब युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

foreign job fraud
foreign job fraud

By

Published : Sep 18, 2021, 4:00 PM IST

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का नया मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक से तीन लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की है. पीड़ित ने इस मामले में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित का नाम राजीव धस्माना है, जो नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के राजीव नगर में रहता है. राजीव ने पुलिस को बताया कि उनको विदेश में नौकरी करनी थी, जिसके चलते राजीव बेस्ट करियर कंसल्टेंसी के सम्पर्क में आया. बेस्ट करियर कंसल्टेंसी का कार्यालय चंडीगढ़ के सेक्टर-60 में है.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: 14 दिन की पुलिस रिमांड पर अनुराग शंखधर, खुलेंगे कई राज

राजीव धस्माना की मुलाकात कंसल्टेंसी में श्रेया, दिलप्रीत, भानी, प्रियंका, गुरप्रीत और हरप्रीत नाम की युवतियों से हुई. उन्होंने राजीव धस्माना को विदेश में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. कंसल्टेंसी ने राजीव धस्माना को मार्च 2019 में मेडिकल के लिए चंडीगढ़ बुलाया और 32 हजार रुपए बतौर फीस के लिए.

मेडिकल के बाद मार्च में ही दोबारा बुलाकर ऑफर लेटर और वर्क परमिट आने की जानकारी दी. इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन कराकर दो लाख लिए गए. इसके बाद राजीव धस्माना कई बार चंडीगढ़ गया और 27 मार्च 2020 को फिर से 97 हजार रुपए ले लिए गए. इसी तरह कंसल्टेंसी ने राजीव से कुल तीन लाख 20 रुपए लिए, लेकिन इसके बाद भी राजीव धस्माना को विदेश नहीं भेजा.

पढ़ें- बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत

शुरुआत में कंसल्टेंसी ने नौकरी नहीं लगने पर रुपए वापस करने की बात कही थी, लेकिन अब वह रुपए वापस नहीं कर रहे हैं. इसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कंसल्टेंसी में कार्यरत युवतियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी करते हुए पुलिस टीम को चंडीगढ़ भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details