उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंदन सिंह ने जीता कांस्य पदक - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल जिले के धावक चंदन सिंह ने रेस वॉक में कांस्य पदक जीता है. चंदन सिंह ने 35 किमी दौड़ 2 घंटे 44 मिनट 24 सेकेंड में पूरी की है. वहीं, इससे पहले काशीपुर की रहने वाली पायल ने रेस वॉक में गोल्ड मेडल जीता है.

16693120
16693120

By

Published : Oct 19, 2022, 7:10 PM IST

देहरादून: बेंगलुरु में आयोजित हो रही 61वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांचवें और अंतिम दिन नैनीताल जिले के धावक चंदन सिंह ने कांस्य पदक जीता है. चंदन सिंह ने 35 किमी दौड़ 2 घंटे 44 मिनट 24 सेकेंड में पूरी की है. वहीं, इससे पहले उत्तराखंड की पायल ने 35 किलोमीटर रेस वॉक में 3 घंटे 4 मिनट 48 सेकंड के न्यू मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है.

बता दें कि चंदन सिंह उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रहने वाले हैं. इनका घर मुक्तेश्वर के सुनकिया गांव में है. चंदन साल 2004 में सेना में भर्ती हुए थे. 2005 से सेना में इन्होंने अपना खेल करियर शुरू किया. इनके शुरुआती कोच अनूप बिष्ट हैं. चंदन सिंह अभी सेना की आर्टिलरी विंग में हैं.

पढ़ें-मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देहरादून में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

वहीं, काशीपुर निवासी पायल ने रेस वाकिंग में गोल्ड मेडल हासिक कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. पिछले छह महीने से पायल बेंगलुरु में उत्तराखंड के ओलंपियन गुरमीत सिंह से प्रशिक्षण ले रही हैं. वहीं, उधम सिंह नगर के ही मोहन सैनी ने सर्विस की तरफ से खेलते हुए 10 हजार मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया है. जबकि, पौड़ी के रहने वाले अंकिता ध्यानी ने 10 हजार मीटर में स्वर्ण और 1500 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया. अंकिता ध्यानी रेलवे की तरफ से खेल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details