उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वस्थ होते ही फिर एक्शन में दिखे मंत्री चंदन रामदास, अनुबंधित ढाबे का किया निरीक्षण

परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने खतौली में अनुबंधित ढाबे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ढाबा संचालकों से रेट लिस्ट और खाने की गुणवत्ता में सुधार की बात कही.

By

Published : Jul 6, 2022, 3:53 PM IST

Chandan Ram Das inspected the contracted Dhaba of the Transport Department in Khatauli
स्वस्थ होते ही फिर एक्शन में आये परिवहन मंत्री,

देहरादून: परिवहन मंत्री चंदन राम दास दिल्ली से स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद देहरादून आते हुए उन्होंने रास्ते में अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यह साफ-सफाई से लेकर खाने-पीने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने यात्रियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी लिए.

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने आज खतौली स्थित परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ढाबे पर रुकने वाली रोडवेज बस की सवारियों से भी बातचीत की. यहां मिलने वाले खाने और सफाई व्यवस्था का भी उन्होंने हाल जाना. यही नहीं ढाबे पर खाने की गुणवत्ता को बेहतर रखने और रेट लिस्ट के लिहाज से ही लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

स्वस्थ होते ही फिर एक्शन में आये परिवहन मंत्री

पढ़ें-बारिश ने बढ़ाई परेशानियां, भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित

बता दें परिवहन मंत्री चंदन राम दास का विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य खराब हो गया था. जिसके बाद उन्हें पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें दिल्ली मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया था. उसके बाद से ही परिवहन मंत्री दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे.

खास बात यह है कि दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ लेने की हिदायत दी, मगर डिस्चार्ज होने के बाद मंत्री एक्शन मोड में दिखाई देने लगे हैं. यही कारण है कि दिल्ली से देहरादून आते हुए भी उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबे का औचक निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details