देहरादून:करोना के कहर से जनता को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोग अपने घरों को जाने के लिए तमाम जुगत में जुटे हुए हैं. देश के विभिन्न राज्यों में मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं. इसी बीच विदेशों में फंसे लोग वतन वापसी को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, साथ ही भारतीय दूतावास के चक्कर काट रहे हैं.
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. वह अपने वतन वापसी के लिए कई बार भारतीय दूतावास के चक्कर काट चुके हैं, ताकि उन्हें अपने वतन वापस भेज दिया जाए, लेकिन कोई सहारा न मिलने के चलते राहुल सिंह ने ETV भारत के माध्यम से भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.