उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: मलेशिया में फंसा उत्तराखंड का लाल, लगा रहा वतन वापसी की गुहार - मलेशिया

लॉकडाउन में चंपावत के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. राहुल ने एक वीडियो के जरिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

rahul stranded in Malaysia
मदद करो सरकार

By

Published : May 17, 2020, 6:01 PM IST

देहरादून:करोना के कहर से जनता को बचाने को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इसी बीच लोग अपने घरों को जाने के लिए तमाम जुगत में जुटे हुए हैं. देश के विभिन्न राज्यों में मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं. इसी बीच विदेशों में फंसे लोग वतन वापसी को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, साथ ही भारतीय दूतावास के चक्कर काट रहे हैं.

उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले राहुल सिंह मलेशिया में फंसे हुए हैं. वह अपने वतन वापसी के लिए कई बार भारतीय दूतावास के चक्कर काट चुके हैं, ताकि उन्हें अपने वतन वापस भेज दिया जाए, लेकिन कोई सहारा न मिलने के चलते राहुल सिंह ने ETV भारत के माध्यम से भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

मलेशिया में फंसे चंपावत के राहुल सिंह.

पढ़ें- पीएम ई-विद्या योजना : पहली से 12वीं तक हर क्लास के लिए होगा अलग टीवी चैनल

राहुल सिंह ने ETV भारत को मलेशिया से एक वीडियो बनाकर भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक एजेंट के जरिए जनवरी में मलेशिया गए थे और फिर कोरोना महामारी के चलते वह मलेशिया में फंस गए हैं.

इस दौरान भारतीय दूतावास समेत तमाम लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी मदद नहीं की है. उनका कहना है कि दो-तीन महीने किसी तरह से कट गए हैं लेकिन अब न ही उनके पास खाने के लिए पैसे हैं और न ही रहने का ठिकाना. उन्होंने भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details