देहरादून: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. उससे पहले राजनितिक दल वोटर्स को लुभाने की कोशिशों में लगे हैं. इसके लिए स्टार प्रचारकों का सहारा लिया जा रहा है. बीते दिनों उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने भी राजस्थान चुनाव में प्रचार किया. इस दौरान धन सिंह रावत के चंपावत नर्सिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर रामकुमार शर्मा एक राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आये. जिस पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस ने धन सिंह रावत पर सत्ता को बेजा इस्तेमाम करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसे अधिकारी कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन बताते हुए भारत निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत की है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा बीते दिनों उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत राजस्थान में चल रहे चुनाव प्रचार में भाग लेने गए थे. इस दौरान उनके साथ चंपावत जिले के नर्सिंग कॉलेज में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर रामकुमार शर्मा को राजनीतिक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए देखा गया, जो अधिकारी कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का खुला उल्लंघन है. इसलिए कांग्रेस ने भारत निर्वाचन आयोग, राजस्थान निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को इस मामले में शिकायती पत्र भेजा है.