देहरादून:चंपावत उपचुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं वहीं, प्रशासन ने भी इसे लेकर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में आज चंपावत जिलाधिकारी ने मतदान जागरूकता वैन को चंपावत के डीएम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि उपचुनाव में अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें. वोट प्रतिशत को बढ़ाने और जागरूकता के उद्देश्य से यहां से एक 'स्वीप रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. यह वैन विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में जाकर लोगों को जागरूक करेगी.