देहरादून:2014 में दुष्कर्म और हत्या के मामले में बेहतरीन पुलिस विवेचना करने के लिए तत्कालीन इंस्पेक्टर व वर्तमान सीओ चंपावत विपिन चंद पंत को केंद्रीय गृह मंत्री एक्सीलेंस मेडल प्रदान करेंगे. गृह मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी बीके सिंह की ओर से जारी सूची में पंत उत्तराखंड के इकलौते पुलिस अफसर हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा जा रहा है.
बता दें कि नैनीताल जिले के काठगोदाम में 21 नवंबर 2014 को 6 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376, 201 IPC सहित 4 आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. पंत ने न सिर्फ इस मामले में 60 दिनों के अंदर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी, बल्कि मुख्य आरोपी को मौत की सजा भी दिलाई थी. इस केस में सर्वोच्च विवेचना उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री उन्हें एक्सीलेंस मेडल प्रदान करेंगे. साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंड: 15 अगस्त को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी