देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव खत्म होते ही बीजेपी के अंदर से खटपट की खबरें आने लगी हैं. बीजेपी के कई प्रत्याशियों को अपनी हार का डर सता रहा है. बीजेपी के कई प्रत्याशियों और विधायकों ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर चुनाव में भीतरघात का आरोप लगाया है. प्रत्याशियों के इन आरोपों से पार्टी भी असहज दिख रही है.
दरअसल, सबसे पहले लक्सर से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी संजय गुप्ता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताया था. उन्होंने कहा था कि मदन कौशिक ने चुनाव में उनके खिलाफ काम किया है और दूसरी पार्टी की प्रत्याशी को जिताने की कोशिश की है. इसके अलावा काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कुछ नेताओं पर इस तरह के आरोप लगाए हैं. काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह चीमा ने चुनाव लड़ा है. उन्होंने पार्टी से गद्दारों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं तीसरे नंबर पर चंपावत से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश गहतोड़ी ने इसी तरह का आरोप लगाया है. उन्होंने कुछ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया है.