चमोली के रैणी गांव में पानी की आपूर्ति की बहाली के लिए काम चल रहा है.
जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक 51 शव बरामद - <blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">4 bodies retrieved from the Tapovan tunnel. Also, 2 bodies found in Raini village in the morning, taking today's body count to 6. Out of 204 missing people, 44 have been found. 160 people are still missing: Ashok Kumar, Uttarakhand DGP <a href="https://t.co/A1eV6F7sOB">pic.twitter.com/A1eV6F7sOB</a></p>— ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1360859245374242817?ref_src=twsrc%5Etfw">February 14, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
22:10 February 14
पानी आपूर्ति की बहाली
18:17 February 14
अब तक 51 शव बरामद
राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों ने तपोवन टनल से 5, रैणी गांव से 7 और रुद्रप्रयाग से एक शव को बरामद किया है. जिसके साथ ही अभी तक 51 शव बरामद हो चुके हैं. इसके साथ पुलिस ने 55 परिवारों के डीएनए सैंपल भी एकत्र किया है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुए नुकसान के बाद ITBP, NDRF, SDRF द्वारा राहत बचाव कार्य चल रहा है. NDRF के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि मौसम खराब होने के बाद भी हमारा बचाव कार्य जारी है.
16:00 February 14
सेना ने ऋषिगंगा नदी पर बनाया अस्थायी पुल
ऋषिगंगा नदी के ऊपर भारतीय सेना ने लोगों के आवागमन के लिए एक अस्थाई पुल का निर्माण किया है. सेना में मेजर उत्कर्ष शुक्ला ने बताया जब तक स्थाई पुल का निर्माण नहीं होता है, तब तक हम इस अस्थाई पुल का इस्तेमाल कर लोगों को इस पार से उस पार भेजन सकते हैं.
15:55 February 14
राहत बचाव कार्य जारी
उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद लापता लोगों को खोजने का काम लगातार जारी है. आईटीबीपी के जवान स्निफर डॉग की मदद से रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं.
14:22 February 14
सुबह से अब तक टनल से 5 शव बरामद
चमोली की तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य जारी है. 5 शव टनल से सुबह से अब तक बरामद हुए हैं. अब तक राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसियों को 51 शव बरामद हो चुके हैं.
13:48 February 14
चमोली आपदा में अब तक 44 शव बरामद
उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को ग्लेशियर टूटने से आए सैलाब में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और पुलिस के जवानों के द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य जारी है. जबकि मशीनों के द्वारा तपोवन टनल के अंदर से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.
11:44 February 14
तपोवन टनल से एक और शव बरामद
तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है. बता दें कि आज सुबह टनल से दो शव बरामद हुए थे. NDRF के कमांडेंट ने बताया, "हमने टनल से अब तक तीन शव निकाले हैं.
09:27 February 14
तपोवन सुरंग में मिले दोनों शवों की शिनाख्त हुई
आज सूबह टनल में मिले दोनों शवों कि शिनाख्त हो गई है. रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है।
09:18 February 14
अभी तक 40 शव बरामद, 164 लोग लापता हैं: उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी सूचना में अब तक चमोली आपदा में 40 शव बरामद हुए हैं, जिसमें 13 शवों की शिनाख्त की गई है और 164 लोग लापता हैं. रेस्क्यू लगातार जारी है.
08:05 February 14
तपोवन सुरंग में दो और शव मिलने के बाद रेस्क्यू कार्य में आई तेजी: जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया
चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा तपोवन सुरंग से दो और शवों के मिलने के बाद रेस्क्यू कार्य में तेजी आई है.
07:01 February 14
आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे DGBRO
आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन
06:51 February 14
चमोली आपदा: तपोवन सुरंग में मिले 2 और शव
तपोवन सुरंग में रेस्क्यू जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो और शव मिले है.
06:25 February 14
जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: आठवें दिन भी बचाव-राहत कार्य जारी
चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र में ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य बचाव दल कर रही है.
06:08 February 14
ड्रिल मशीन से राहत और बचाव कार्य कर रहे बचाव दल
चमोलीः जोशीमठ हादसे में राहत बचाव को आज आठवां दिन हो चुके हैं, रेस्क्यू कार्य अभी जारी है. राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 50 शव बरामद कर लिया है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.