देहरादूनः भाजपा के महा-जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के भिन्न-भिन्न प्रदेशों के हजारों कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. अभियान के तहत पीएम मोदी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के तहत चमोली जिले से भाजपा की जिला अध्यक्ष व नंदप्रयाग नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्तालाप करेंगे.
चमोली की हिमानी वैष्णव से पीएम मोदी करेंगे संवाद, भाजपा अध्यक्ष ने बताई वजह - पीएम नरेंद्र मोदी संवाद
मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर पालिका की अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव से पीएम नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसकी जानकारी दी है.
सरल ऐप में उत्तराखंड तीसरे स्थान पर: देशभर में बीजेपी का इन दिनों महा-जनसंपर्क अभियान चल रहा है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद भी करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी के सरल ऐप में उत्तराखंड राज्य को तीसरा स्थान मिला है. जिसमें नंदप्रयाग नगर पालिका की अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव ने सबसे ज्यादा सरल ऐप में घर-घर अभियान की पोस्ट साझा की है. मंगलवार को उनके इसी कार्य पर उनके द्वारा प्रधानमंत्री से सीधा संवाद किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में हिमानी वैष्णव मौजूद रहेंगे और प्रधानमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में संवाद करेंगी. वहीं, खास बात ये है कि नगर पंचायत नंदप्रयाग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था.
ये भी पढ़ेंःभारत चीन बॉर्डर पर बसे इन गांवों में लगता है परमिट, इनर लाइन से हटाने को लेकर गृह मंत्रालय को भेजा पत्र
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी का महा-जनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसके तहत बीजेपी 2024 के चुनाव से ठीक पहले अपने सभी कार्यकर्ताओं को इस महा-जनसंपर्क अभियान से जोड़ रही है, ताकि आने वाले चुनाव में बीजेपी को मजबूती मिले. साथ ही भारतीय जनता पार्टी अपने सांसदों को भी इस महा-जनसंपर्क अभियान के तहत एक्टिव करने में लगी हुई है.