टिहरीःजिले के पर्यटक स्थल धनौल्टी में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण चंबा-मसूरी मोटर मार्ग बंद हो गया है. मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है. जिले की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. वहीं, धनौल्टी में बर्फबारी के कारण बिजली गुल है. जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
बता दें कि उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम का मिजाज पिछले 4 दिन से बिगड़ा हुआ है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. 2000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज 23 जनवरी को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी का अनुमान जताया है, वहीं, 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई स्थानों में कोल्ड डे कंडीशन देखने को मिलेगा. बीते 24 घंटे से उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. जबकि 2000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी और वर्षा होगी. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 24 और 25 जनवरी को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड के भीतर अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Weather Report: बढ़ा ठंड का प्रकोप, पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी जारी
पर्यटकों के गुलजार पर्यटन स्थलः पहाड़ों की रानी मसूरी और चमोली के औली समेत तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गए हैं. औली, मसूरी, धनौल्टी, चकराता जैसे पर्यटक स्थलों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए भीड़ उमड़ रही है. शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है. बारिश होने और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा के चलते मौसम काफी ठंडा हो गया है. जबकि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश में मौसम खराब होने की आशंका जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिमपात वाले इलाकों में आज भी बर्फबारी होने का अनुमान है.