उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ना उत्तराखंड पुलिस के लिए बना चुनौती

इन दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांटेड इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक महीने का अभियान चलाया गया है.

Uttarakhand Police
Uttarakhand Police

By

Published : Aug 4, 2021, 2:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड से गैर राज्यों के वांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इन दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांटेड इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक महीने का अभियान चलाया गया है. हालांकि, उन पेशेवर अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है, जो लंबे समय से गंभीर किस्म के अपराध कर फरार चल रहे हैं.

उत्तराखंड पुलिस द्वारा इनामी अपराधियों में सबसे अधिक संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश से है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा व बिहार जैसे राज्यों के भी काफी इनामी अपराधी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं.

सबसे बड़ा वांटेड अपराधी:इनामी अपराधियों की फेहरिस्त में सबसे बड़ा इनाम बदरीनाथ थाना क्षेत्र से है. यहां 1999 से हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों का अपराधी सुरेश शर्मा (पुत्र दयाराम निवासी बद्रीश आश्रम निकट अंकुर गैस एजेंसी ऋषिकेश देहरादून) दो दशकों से फरार है. इस वांटेड अपराधी पर एक लाख का इनाम है. इनामी अपराधी सुरेश शर्मा वर्ष 1999 और 2011 में हत्या, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में फरार चल रहा है.

डॉक्टर भी इनामी अपराधी: 10 हजार के इनामी अपराधियों की फेहरिस्त में मानव अंग तस्करी के आरोप में डॉक्टर अक्षय कुमार उर्फ राहुल उर्फ अमित कुमार भी वांटेड हैं. यह वर्ष 2017 से डोईवाला थाना क्षेत्र से फरार चल रहा है. गौर हो कि किडनी ट्रांसप्लांट तस्करी मामले में 2017 में दून पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा डोईवाला हाईवे स्थित एक अस्पताल में किया था, जहां से देश-विदेश तक किडनी तस्करी का मामला सामने आया था.

पढ़ें-देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 35 लाख ठगे, सात पर मुकदमा दर्ज

इस हाई प्रोफाइल डॉक्टरी पेशे से जुड़े एक परिवार सहित कई लोग गिरफ्तार हुए थे. हालांकि, इस गिरोह में डॉक्टर अक्षय कुमार और राहुल और अमित 2017 से फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. वहीं, इनामी वांटेड अपराधियों की सूची में उत्तराखंड सहित बाहरी राज्यों के 30 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर 10 हजार का इनाम घोषित है जबकि 3 ऐसे अपराधी हैं जिन पर 20 हजार का इनाम है.

20 हजार के 3 इनामी अपराधियों की हिस्ट्री-

1- विद्दन पुत्र सोरी,निवासी सीर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश. धारा 396, 412, 201 आईपीसी के तहत देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज है.

2- रणदीप उर्फ राजा पुत्र जसविंदर सिंह निवासी थेम्स ए, ओमेक्स पंतनगर, थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर. धारा 307 302 120 बी 34 आईपीसी.

3- भास्कर पांडे उर्फ भुवन पांडे उर्फ तरुण उर्फ मनीष पांडे पुत्र शिवानंद पांडे निवासी ग्राम आर तोला तहसील भनोली जनपद अल्मोड़ा. धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 127 लोग प्रति0 अधिनियम व 3(1) उत्तराखंड लोक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम.

61 अपराधियों पर 5000 का इनाम घोषित

उत्तराखंड पुलिस रिकॉर्ड में 61 ऐसे फरार अपराधी हैं जिन पर 5000 का इनाम घोषित है. इनमें भी अधिकांश वांटेड अपराधी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और हरियाणा से हैं. हालांकि, इसमें कई अपराधी हरिद्वार जिले से भी वांछित चल रहे हैं.

2500 से 1000 तक इनामी अपराधियों की स्थिति: राज्य में वांछित 28 अपराधी ऐसे हैं जिन पर ₹2500 का इनाम घोषित है. एक अपराधी पर ₹2000 का इनाम है. वहीं, 14 ऐसे अपराधी हैं जिन पर ₹1500 का इनाम घोषित है जबकि 11 अपराधी ऐसे हैं जिन पर ₹1000 का इनाम घोषित है. एक अपराधी पर ₹500 का भी इनाम है. ₹10 हजार के इनामी अपराधियों में कई हत्या, दुष्कर्म जैसे अपराधों में बिहार जैसे राज्यों के अपराधी वांछित चल रहे हैं.

10 हजार के इनामी अपराधियों में कुछ खास वांछित लोगों की हिस्ट्री-1- कलीम और अनु पुत्र मुल्लानूर, निवासी- दीप सराय, थाना नकासा संभल, जिला भीम नगर उत्तर प्रदेश. धारा आईपीसी 392, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

2- सारिक उर्फ साठा पुत्र सहित निवासी दीपा सराय, थाना नकासा, जिला भीम नगर उत्तर प्रदेश. धारा आईपीसी 392, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

3- महेश श्रीवास्तव पुत्र राम बल निवासी 516 जी ज्ञानपुरम उत्तरी हुमायूंपुर थाना गोरखपुर जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश. धारा 406 420 467 468 471 आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

4- शाहरुख पुत्र लियाकत निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना मैनाठोर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश. धारा 395 आईपीसी, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार.

5- सैफ अली उर्फ गजनी पुत्र शेरखान, निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना मैनाठोर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश. धारा 395, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार.

6- आरिज पुत्र सुबा, निवासी ग्राम जाफरपुर, थाना मैनाठोर, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश. धारा 395, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार.

7- ललन शाह पुत्र टुनटुन शाह, निवासी ग्राम घोड़ासन, थाना-घोड़ासन, जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार. धारा 457 380 411 120 बी आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

8- संतोष पुत्र गौरीशंकर निवासी घोड़ासन, थाना घोड़ासन, जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार. धारा 457 380 411 120 बी आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

9- सराज पुत्र जमूल मियां, निवासी ग्राम घोड़ासन, थाना घोड़ासन, जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार. धारा 457 380 411 120 बी आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

10- राजू दास पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम घोडासन, थाना घोड़ासन, जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार. धारा 457 380 411 120 बी आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

11- रिजवान पुत्र सिराजुल निवासी ग्राम रक्सौल आश्रम रोड थाना रक्सौल जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार. धारा 457 380 411 120 बी आईपीसी, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.

12- चुनचुन यादव पुत्र प्रकाश निवासी फतेहपुर थाना लखनिया बलिया जिला बेगूसराय बिहार. धारा 396 412 आईपीसी थाना कैंट जनपद देहरादून.

13- डॉ अक्षय कुमार उर्फ राऊत पुत्र अमित कुमार ,निवासी 215 चकरपुर सौरा मंगल, गुड़गांव कौशल्या हॉस्पिटल खार- मुंबई. धारा 420, 342 ,370 (1) 120 बी आईपीसी मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून.

14- ढगा मण्डल पुत्र स्वर्गीय सहदेव मंडल, निवासी बदुरी, थाना सहियारा, जिला सीतामढ़ी- बिहार. धारा 302 201 376(d )326 क 34 आईपीसी, थाना मसूरी जनपद देहरादून.

15- जयकरण भगत पुत्र राम लक्ष्मण भगत, निवासी मटियारकला, थाना सहियारा जिला सीतामढ़ी- बिहार. धारा 302 201 376(d) 326क 34 आईपीसी. थाना मसूरी जनपद देहरादून.

16- सुरेंद्र साहनी उर्फ बिल्टू पुत्र शत्रुघ्न सहानी, निवासी लक्ष्मीपुर, थाना सहियारा जिला सीतामढ़ी बिहार. धारा 302 201 376(d) 326क 34 आईपीसी. थाना मसूरी जनपद देहरादून.

17- राजू उर्फ राज उर्फ सुलेमान पुत्र लुकमान, निवासी सलवारी, थाना-करिन्दगी, जिला उत्तरी दिनाशपुर, पश्चिम बंगाल. धारा 302 ipc, थाना बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर.

ABOUT THE AUTHOR

...view details