देहरादून: उत्तराखंड से गैर राज्यों के वांटेड इनामी अपराधियों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इन दिनों पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांटेड इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक महीने का अभियान चलाया गया है. हालांकि, उन पेशेवर अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती का विषय बना हुआ है, जो लंबे समय से गंभीर किस्म के अपराध कर फरार चल रहे हैं.
उत्तराखंड पुलिस द्वारा इनामी अपराधियों में सबसे अधिक संख्या पश्चिमी उत्तर प्रदेश से है. इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा व बिहार जैसे राज्यों के भी काफी इनामी अपराधी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं.
सबसे बड़ा वांटेड अपराधी:इनामी अपराधियों की फेहरिस्त में सबसे बड़ा इनाम बदरीनाथ थाना क्षेत्र से है. यहां 1999 से हत्या, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों का अपराधी सुरेश शर्मा (पुत्र दयाराम निवासी बद्रीश आश्रम निकट अंकुर गैस एजेंसी ऋषिकेश देहरादून) दो दशकों से फरार है. इस वांटेड अपराधी पर एक लाख का इनाम है. इनामी अपराधी सुरेश शर्मा वर्ष 1999 और 2011 में हत्या, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में फरार चल रहा है.
डॉक्टर भी इनामी अपराधी: 10 हजार के इनामी अपराधियों की फेहरिस्त में मानव अंग तस्करी के आरोप में डॉक्टर अक्षय कुमार उर्फ राहुल उर्फ अमित कुमार भी वांटेड हैं. यह वर्ष 2017 से डोईवाला थाना क्षेत्र से फरार चल रहा है. गौर हो कि किडनी ट्रांसप्लांट तस्करी मामले में 2017 में दून पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा डोईवाला हाईवे स्थित एक अस्पताल में किया था, जहां से देश-विदेश तक किडनी तस्करी का मामला सामने आया था.
पढ़ें-देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 35 लाख ठगे, सात पर मुकदमा दर्ज
इस हाई प्रोफाइल डॉक्टरी पेशे से जुड़े एक परिवार सहित कई लोग गिरफ्तार हुए थे. हालांकि, इस गिरोह में डॉक्टर अक्षय कुमार और राहुल और अमित 2017 से फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है. वहीं, इनामी वांटेड अपराधियों की सूची में उत्तराखंड सहित बाहरी राज्यों के 30 अपराधी ऐसे हैं, जिन पर 10 हजार का इनाम घोषित है जबकि 3 ऐसे अपराधी हैं जिन पर 20 हजार का इनाम है.
20 हजार के 3 इनामी अपराधियों की हिस्ट्री-
1- विद्दन पुत्र सोरी,निवासी सीर थाना हुसैनगंज जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश. धारा 396, 412, 201 आईपीसी के तहत देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज है.
2- रणदीप उर्फ राजा पुत्र जसविंदर सिंह निवासी थेम्स ए, ओमेक्स पंतनगर, थाना किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर. धारा 307 302 120 बी 34 आईपीसी.
3- भास्कर पांडे उर्फ भुवन पांडे उर्फ तरुण उर्फ मनीष पांडे पुत्र शिवानंद पांडे निवासी ग्राम आर तोला तहसील भनोली जनपद अल्मोड़ा. धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम, 127 लोग प्रति0 अधिनियम व 3(1) उत्तराखंड लोक संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम.
61 अपराधियों पर 5000 का इनाम घोषित
उत्तराखंड पुलिस रिकॉर्ड में 61 ऐसे फरार अपराधी हैं जिन पर 5000 का इनाम घोषित है. इनमें भी अधिकांश वांटेड अपराधी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और हरियाणा से हैं. हालांकि, इसमें कई अपराधी हरिद्वार जिले से भी वांछित चल रहे हैं.
2500 से 1000 तक इनामी अपराधियों की स्थिति: राज्य में वांछित 28 अपराधी ऐसे हैं जिन पर ₹2500 का इनाम घोषित है. एक अपराधी पर ₹2000 का इनाम है. वहीं, 14 ऐसे अपराधी हैं जिन पर ₹1500 का इनाम घोषित है जबकि 11 अपराधी ऐसे हैं जिन पर ₹1000 का इनाम घोषित है. एक अपराधी पर ₹500 का भी इनाम है. ₹10 हजार के इनामी अपराधियों में कई हत्या, दुष्कर्म जैसे अपराधों में बिहार जैसे राज्यों के अपराधी वांछित चल रहे हैं.
10 हजार के इनामी अपराधियों में कुछ खास वांछित लोगों की हिस्ट्री-1- कलीम और अनु पुत्र मुल्लानूर, निवासी- दीप सराय, थाना नकासा संभल, जिला भीम नगर उत्तर प्रदेश. धारा आईपीसी 392, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.
2- सारिक उर्फ साठा पुत्र सहित निवासी दीपा सराय, थाना नकासा, जिला भीम नगर उत्तर प्रदेश. धारा आईपीसी 392, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार.