ऋषिकेश:मुनि की रेती थाना (Rishikesh Muni Ki Reti Police Station) पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान (Rishikesh Checking Campaign) चला रखा है. इस दौरान पुलिस ने 21 स्कूटी और बाइक कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई की. यह सभी वाहन नाबालिग चालक सड़कों पर दौड़ा रहे थे.
मुनि की रेती में ट्रैफिक रूल तोड़ रहे नाबालिग वाहन चालक, 21 दोपहिया वाहनों का हुआ चालान - two wheeler challan
ऋषिकेश में मुनि की रेती थाना (Rishikesh Muni Ki Reti Police Station) पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने स्कूटी और बाइक कब्जे में लेकर सीज की कार्रवाई की. इन सभी वाहनों को नाबालिग सड़कों पर दौड़ा रहे थे.
मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत खराश्रोत के पास पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन (traffic rule violations) करने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस की चेकिंग को देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस की चेकिंग को देख कई वाहन चालक अपने-अपने वाहनों को उल्टी दिशा में ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने एक-एक कर वाहनों की चेकिंग की तो 21 वाहन चालक यातायात नियमों को तोड़ते हुए पकड़े गए. पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर चालकों के चालान काट उनसे नकद जुर्माना वसूल किया.
पढ़ें-ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर दून में कम्युनिटी डायलॉग कार्यक्रम
वहीं कई चालकों के चालान काट न्यायालय में भी भेजे. इस दौरान कई नाबालिग स्कूटी और बाइक चलाते (minor bike rider) हुए पकड़े गए. पुलिस ने अभिभावकों को फोन पर जानकारी देकर पहले फटकार लगाई फिर मौके पर बुलाकर उनको यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया. अब नाबालिगों के माता पिता को थाने के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.