उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईटेक तकनीक से किया जा रहा ओवरस्पीड वाहनों का चालान, वसूला 56 लाख का जुर्माना - Dehradun Overspeed Challan

देहरादून में आधुनिक तकनीक की सहायता से ओवरस्पीड वाहनों के चालान किये जा रहे हैं. इसके तहत जनवरी से अक्टूबर तक 15,044 वाहनों के चालान किए गए हैं. इनमें से 2,799 वाहनों से 56.18 लाख जुर्माना वसूला गया.

Dehradun Challan News
Dehradun Challan News

By

Published : Sep 9, 2021, 11:47 AM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में 4 स्थानों पर ANPR/SVDS System के तहत आधुनिक तकनीक की सहायता से ओवरस्पीड वाहनों के चालान किये जा रहे हैं. साल 2021 में महीने जनवरी से अगस्त तक 15,044 ओवरस्पीड से चल रहे वाहन चालकों के चालान किये गये. इनमें 2,799 वाहनों से 56.18 लाख जुर्माना वसूला गया. अभी 12,245 चालान पेंडिंग पड़े हुए हैं.

वर्तमान में पुलिस द्वारा चार स्थानों एनआईवीएच, एफआरआई गेट, नंदा चौकी और ग्राफिक एरा में ANPR (Automatic Number Plate Recognition) और SVDS सिस्टम के द्वारा ओवरस्पीड के चालान किये जा रहे हैं. इसके अलावा हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ओवरस्पीड वाहनों पर प्रवर्तन के मद्देनजर 07 स्थानों पर ANPR/SVDS सिस्टम किये जाने की योजना है.

यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने बताया कि आम जनता से अपील है कि यातायात निदेशालय के एप 'Uttarakhand Traffic Eyes App' की सहायता से यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों का वीडियो या फिर फोटो इस एप पर अपलोड कर भेजें, जिनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- दो बड़ी परियोजनाओं का होना है 'श्रीगणेश', PM मोदी को हरक सिंह रावत ने भेजा न्योता

बता दें, 'Uttarakhand Traffic Eyes App' में अबतक 5,109 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 1,727 को नोटिस भेजा गया है. 460 के द्वारा चालान का भुगतान किया जा चुका है, जिससे 3.73 लाख का जुर्माना वसूला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details