देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस के लिए यातायात सुचारू रखना एक बड़ी समस्या रहा है. इस दौरान यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए भी समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किए जाते रहे हैं. इसी कड़ी में यातायात निदेशालय के स्तर पर अब पुलिस कर्मियों द्वारा नियमों का पालन किए जाने से जुड़े कुछ कड़े निर्देश भी जारी हुए हैं. जिसके तहत ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी हुए हैं, जो कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हैं. यही नहीं बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई अमल में लाने के लिए कहा गया है.
यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने राज्य के सभी एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस दौरान ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए गए हैं. इस तरह प्रदेश में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को न केवल चालान का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि विभागीय कार्रवाई से भी दो चार होना पड़ सकता है.