विकासनगर:बर्फबारी के चलते चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बीते दिनों से बंद था. बीते दो दिनों से स्नो कटर व तीन जेसीबी मशीन की मदद से सायं मार्ग को खोला गया है. बता दें कि बर्फ मार्ग पर एक से डेढ़ फीट के करीब जमीं हुई थी.
पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी को देख जहां किसानों व व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कुछ समस्याएं भी देखने को मिली है. बता दें कि चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पिछले 3 दिनों से बर्फबारी के चलते बंद हो गया था. चकराता के लोखंडी, कोटी, कनासर में करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ मोटर मार्ग पर जमीं हुई थी. जिस कारण से वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. वहीं लोगों का ब्लॉक मुख्यालय से भी संपर्क कट गया था.