उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू, बर्फबार से था बाधित - vikasnagar news

बर्फबारी के चलते चकराता त्यूणी मोटर मार्ग बंद हो गया था. बीते दो दिनों से बंद मार्ग को स्नो कटर व तीन जेसीबी की मदद से खोल दिया गया है.

chakrata tuni motor road
चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग

By

Published : Feb 8, 2021, 7:46 AM IST

विकासनगर:बर्फबारी के चलते चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बीते दिनों से बंद था. बीते दो दिनों से स्नो कटर व तीन जेसीबी मशीन की मदद से सायं मार्ग को खोला गया है. बता दें कि बर्फ मार्ग पर एक से डेढ़ फीट के करीब जमीं हुई थी.

चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू.

पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी को देख जहां किसानों व व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं कुछ समस्याएं भी देखने को मिली है. बता दें कि चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग पिछले 3 दिनों से बर्फबारी के चलते बंद हो गया था. चकराता के लोखंडी, कोटी, कनासर में करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ मोटर मार्ग पर जमीं हुई थी. जिस कारण से वाहनों का आवागमन ठप हो गया था. वहीं लोगों का ब्लॉक मुख्यालय से भी संपर्क कट गया था.

पढ़ें:वैज्ञानिकों ने 2019 में ही चेताया था, हिमालय के हिमखंड दोगुनी तेजी से पिघल रहे

स्नो कटर ऑपरेटर प्रेम तोमर ने बताया कि मार्ग पर 1 से डेढ़ फीट बर्फ जमीं हुई थी. जिसे एक स्नो कटर वह तीन जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details