विकासनगर:चकराता की हसीन वादियां इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. चारों ओर हरियाली और सड़क किनारे फुलवारी पर्यटकों का मन मोह रही है. यहां की सुंदर वादियों के विहंगम दृश्य देखकर चेहरे खिल उठते हैं. कोरोना कर्फ्यू के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं.
कोरोना कर्फ्यू के बाद हटी पाबंदियों के बाद टाइगर फॉल का दीदार करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक चकराता का रुख कर रहे हैं. यहां उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं.
कोरोना महामारी के कारण दो साल से होटल व्यवसाई और छोटे दुकानदारों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था. लेकिन धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद चकराता की हसीन वादियां एक बार फिर गुलजार हो गईं हैं, जिसके बाद चकराता के होटल व्यवसायियों और छोटे दुकानदारों के चेहरे खिल गये हैं.