उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के कारण चकराता क्वासी मोटर मार्ग बाधित, कई वाहन फंसे - Chakrata Kwasi Motorway

चकराता क्वासी मोटर मार्ग पर बीते देर रात भारी मलबा आने के चलते यातायात बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

vikasnagar
भूस्खलन से चकराता क्वासी मोटर मार्ग बाधित

By

Published : Oct 1, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 9:35 AM IST

विकासनगर: प्रदेश में रुक-रुक के बारिश का दौर जारी है. ऐसे में चकराता क्वासी मोटर मार्ग पर देर रात भूस्खलन से मलबा आने के चलते बाधित हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग चकराता को मार्ग बंद होने की सूचना दे दी है.

पहाड़ों पर लगातार बारिश से मार्ग बंद होने का सिलसिला जारी है. चकराता क्वासी मोटर मार्ग बीते देर रात गवासा पुल के समीप भारी मलबा आने से बंद हो गया. ऐसे में आवाजाही ठप हो जाने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही दर्जनों गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से कट गया है. वहीं कई वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं.

लैंडस्लाइड के कारण चकराता क्वासी मोटर मार्ग बाधित.

पढ़ें-जोशीमठ-बदरीनाथ को जोड़ने वाली सड़क ढही, भगवान नृसिंह के दर्शन किये बगैर लौटे यात्री

वहीं, चकराता लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन को मौके पर भेज दिया गया है. जल्द ही मार्ग से मलबा हटाकर उसे आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details