विकासनगर:नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड के कई पर्यटन स्थल (Uttarakhand tourist places) देश-दुनिया के पर्यटकों को लुभा रहे हैं. आप भीड़ से दूर शांत जगहों पर जाने के शौकीन हैं तो उत्तराखंड अच्छा विकल्प हो सकता है. सैलानी अपनी इच्छा के अनुसार स्थानों का चयन कर अपनी यात्रा और छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. बात अगर विकासनगर के चकराता (vikasnagar tourist places) की करें तो यहां की फिजाओं की बात ही कुछ और है. यहां कदम-कदम पर प्रकृति ने अपनी नेमतें बिखेरी हुई हैं. यहां की हसीन वादियां सैलानियों को सुकून का एहसास कराती हैं.
नए साल की खूबसूरत शुरुआत करना चाहते हैं तो आइए चकराता, प्रकृति कर रही है इंतजार - आइए चकराता
सैलानी अपनी इच्छा के अनुसार स्थानों का चयन कर अपनी यात्रा और छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. बात अगर विकासनगर के चकराता (vikasnagar tourist places) की करें तो यहां की फिजाओं की बात ही कुछ और है. यहां कदम-कदम पर प्रकृति ने अपनी नेमतें बिखेरी हुई हैं. यहां की हसीन वादियां सैलानियों को सुकून का एहसास कराती हैं.
चकराता के घने जंगलों में सरसराती हवाओं के साथ बांज, बुरांश और देवदार के वृक्ष लोगों को रोमांचित करते हैं. इन दिनों चकराता में सैलानियों (Vikasnagar Tourist) का जमावड़ा लगा हुआ है. सैलानी दिन में गुनगुनी धूप का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. सैलानी चकराता से हिमालय दर्शन कर सकते हैं, जहां से हिमालय का मनमोहक नजारा सैलानियों को बरबस ही अपनी और आकर्षित करता है. शांत पर्वतीय स्थल चकराता प्राकृतिक छटाओं से भरपूर है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति, अद्वितीय हस्तशिल्प और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है.
चकराता में वैसे तो साल भर सैलानियों का तांता लगा रहता है, लेकिन अब न्यू ईयर की पार्टी और बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी साल के अंत में काफी संख्या में पहुंच रहे हैं. स्थानीय निवासी शूरवीर सिंह चौहान ने बताया कि चकराता की हसीन वादियां प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज हैं. यहां की सुंदरता देखते ही बनती है. साथ ही चकराता से बर्फ से लदकद पर्वतराज हिमालय को निहारा जा सकता है. चकराता में पूरे भारत से सैलानी घूमने आते हैं और यहां के मौसम का जमकर लुत्फ उठाते हैं.