विकासनगर:आप यदि अपने वीकेंड को खास बनाने चाहते हैं तो उत्तराखंड से बेहतर जगह आपके लिए हो नहीं सकती है. यहां कई पर्यटक स्थल लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं. देवभूमि का नैसर्गिक सौन्दर्य, हरियाली से लबरेज बुग्याल और हिमाच्छादित श्रृंखला लोगों को सकून का अहसास कराती हैं. इनका लुत्फ उठाने के लिए सैलानी खिंचे चले आते हैं. आज हम आपको ऐसे ही हिल स्टेशन से रूबरू कराने जा रहे हैं.
अगर आप घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो इस वीकेंड पर चकराता चले आइये. चकराता इन दिनों प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है. चकराता के आसपास के बांज, बुरांश और देवदार के पेड़ यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं. मॉनसून सीजन में चकराता में चारों ओर बस हरियाली ही दिखाई दे रही है, जो आंखों को सुकून दे रही है. आसमान में बादलों की लुकाछिपी के बीच हर पल मौसम का मिजाज बदल रहा है.