उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी का लेना चाहते हैं लुत्फ तो चकराता की वादियां बुला रहीं - uttarakhand snowfall

देहरादून जिले के चकराता में 3 दिनों से हो रही बर्फबारी ने पर्यटकों को आने पर मजबूर कर दिया है. लगातार हो रही बर्फबारी से वादियां हसीन दिख रहीं हैं. वहीं कई राज्यों से पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ लेने चकराता पहुंच रहे हैं. जिससे क्षेत्र के व्यवसायियों में खुशी का माहौल है.

chakrata
चकराता में बर्फबारी

By

Published : Jan 8, 2020, 6:16 PM IST

विकासनगर: पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है. वहीं जौनसार बावर के चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों पर हो रही बर्फबारी से वादियां सफेद चादर से ढक गई हैं. पहाड़ों के इस अद्भूत नाजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं पर्यटकों के आने से क्षेत्रीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, कई गांवों का संपर्क टूटा

चकराता समेत ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी की सफेद चादर बिछने से वादियां का नजारा देखते ही बन रहा है. ऊंचे देवदार वृक्षों पर बर्फ की परत जमने से अनोखा दृश्य बन रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद चकराता में पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है.

पर्यटक इन सुंदर वादियों में हिम ऋतु का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों के आने से चकराता का बाजार गुलजार है, साथ ही होटल व्यवसायियों को भी इसका फायदा मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details