उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pulwama Attack: एआईसीसी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन ने सरकार पर उठाए सवाल - पुलवामा हमले को बताया इंटेलिजेंस फेलियर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग के चैयरमेन रोहित चौधरी ने 2019 में हुये पुलवामा हमले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. उनका कहना है कि यह हमला प्रशासनिक विफलता और इंटेलिजेंस फेलियर का ही परिणाम था. इसलिए इस मामले को लेकर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.

पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन ने सरकार पर उठाए सवाल
पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन ने सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 27, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 4:07 PM IST

एआईसीसी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन ने सरकार पर उठाए सवाल

देहरादून: एआईसीसी के पूर्व सैनिक विभाग के चेयरमैन सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने पुलवामा आतंकवादी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयानों को आधार बनाते हुए सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में संवैधानिक पद पर रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा में घटित हुई 14 फरवरी 2019 की घटना पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनके बयानों से यह स्पष्ट होता है कि पुलवामा हमला खुफिया नाकामी और प्रशासनिक विफलताओं का ही परिणाम था.

सुरक्षा चूक के कारण हुआ हादसा: उन्होंने कहा कि आज पूर्व सैनिक और जनता सरकार से यह जानना चाहते हैं कि वह क्या बात थी जिस पर सत्यपाल मलिक को चुप करा दिया गया था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल रहते हुए सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सीआरपीएफ जवानों को कश्मीर भेजने के लिए एयरक्राफ्ट की डिमांड की थी. यह डिमांड 4 से 5 माह तक मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में पेंडिंग पड़ी रही. लेकिन जवानों को 78 गाड़ियों से रवाना किया गया. जिसका नतीजा यह हुआ कि सुरक्षा चूक के कारण हमारे 40 जवान शहीद हो गए.

पुलवामा हमले को बताया इंटेलिजेंस फेलियर: सेवानिवृत्त कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि यदि सैनिकों को ले जाने के लिए 5 एयरक्राफ्ट दे दिए जाते तो ये सैनिक आज हमारे बीच होते. लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया और हमारे वीर सैनिक शहीद हो गए. उन्होंने इसे इंटेलिजेंस फेलियर बताया और कहा कि बेहतर होता कि सरकार इन्वेस्टिगेशन करती और उसे देश की जनता के साथ साझा करती. मलिक के बयान से साफ हो गया है कि पुलवामा हमला खुफिया नाकामी और प्रशासनिक विफलताओं का ही परिणाम था.
यह भी पढ़ें:यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...चंदन राम दास के निधन पर भावुक हुए नेता-मंत्री

उन्होंने सवाल उठाया है कि सरकार को यह बताना चाहिए कि सुरक्षा चूक के लिए सीआरपीएफ के कमांडर, एनएसए, गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय की क्या भूमिका तय की गई है. यह भी बताना चाहिए कि यह घटना क्यों घटी. वहीं रोहित चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सैनिकों पर राजनीति नहीं की बल्कि भाजपा शहीदों के नाम पर वोटों की राजनीति करती आ रही है.

Last Updated : Apr 27, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details