उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में लोगों के हत्थे चढ़ा चेन स्नेचर, महिला ने चप्पल से की पिटाई - देहरादून ताजा समाचार टुडे

देहरादून में चेन स्नेचिंग करते हुए एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की. इस दौरान कुछ लोगों ने युवक की पिटाई का वीडियो भी बना लिया है. युवक ने एक महिला के गले पर झपट्टा मारा और उसकी चेन खींचकर भागने की कोशिश कर रहा था.

dehradun
देहरादून में लोगों के हत्थे चढ़ा चेन स्नैचर

By

Published : May 12, 2022, 12:05 PM IST

Updated : May 12, 2022, 12:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चेन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून का है. यहां मॉर्निंग वॉक पर गई बुजुर्ग महिला की युवक ने चेन छीनकर भागने की कोशिश की, लेकिन तभी वो लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

ये पूरा मामला रायपुर थाना क्षेत्र के किद्दूवाला का है. जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी एक युवक ने महिला के गले पर झपट्टा मारा और चेन खींचकर भागने लगा. महिला ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगों ने आरोपी को वहीं पर धर दबोचा. इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें-फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

स्थानीय लोगों को आरोपी के पास से कुछ नशीले पदार्थ भी मिले हैं. कुछ दिनों पहले ही इस इलाके में एक साथ चेन स्नेचिंग की पांच वारदातें हुई थीं. चेन स्नेचिंग के ये मामले पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं, क्योंकि इस तरह के मामलों से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है. इसीलिए वो इस तरह के काम करता है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : May 12, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details