मसूरीःअग्निशमन के सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती ने मसूरी दमकल कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने अपने निरीक्षण में दफ्तर और दमकल स्टेशन की साफ-सफाई एवं सरकारी दस्तावेजों के रखरखाव पर संतुष्टि जताई. वहीं, उन्होंने बताया कि मसूरी दमकल कार्यालय के जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना तैयार किया जा चुका है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
सीएफओ राजेंद्र सिंह खाती ने बताया कि उन्होंने मसूरी के अग्निशमन स्टेशन का निरीक्षण किया और यहां पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की ओर से जारी कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बारे में अवगत कराया. साथ ही सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को स्वच्छता को लेकर भी पाठ पढ़ाया.