उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीईओ ने दून स्मार्ट सिटी के कार्यों का किया निरीक्षण, समय पर व्यवस्थित काम करने का निर्देश - देहरादून स्मार्ट सिटी समाचार

देहरादून स्मार्ट सिटी का काम शहर वासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है. समय पर काम पूरा नहीं होने से लोग बहुत परेशानी झेल रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ ने निरीक्षण किया. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने काम समय पर और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए.

Dehradun Smart City News
देहरादून स्मार्ट सिटी समाचार

By

Published : Sep 29, 2022, 8:44 AM IST

देहरादून:बुधवार देर शाम पलटन बाजार से राजा रोड और दर्शनी गेट के मध्य के संचालित हो रहे स्मार्ट सिटी परियोजना (Doon Smart City) के कार्यों का स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ ने निरीक्षण किया. सीईओ ने पावर कारपोरेशन द्वारा बिछाई जा रही भूमिगत केबल के व्यवस्थित ढंग से कार्य करने और निर्माण सामग्री को व्यवस्थित रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों को जल्द पूरा करते हुए सड़क को त्यौहारों से पहले ठीक कर लिया जाए. ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. साथ ही यातायात को बाधित करने वाले किसी भी प्रकार की सामग्री मार्ग पर ना फैली हो. यदि किसी भी प्रकार की खुदाई की जाती है तो मलबा उचित तरीके से रखा जाए. ताकि यातायात बाधित ना हो. इसके साथ कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर अब शासन में हुई समीक्षा बैठक, अब तक के कार्यों पर उठते रहे हैं सवाल

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ पलटन बाजार और दर्शनी गेट पर चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के चल रहे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देशित किया गया. ताकि आगामी त्यौहारों पर आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details