उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष हुए नाराज, नगर आयुक्त को दिए सख्त निर्देश - Dehradun Medical Camp

नगर निगम देहरादून में केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वल्जी भाई जाला ने सफाई कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया.

health camp
केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष दिए नगर आयुक्त को बड़ा कैंप लगाने के निर्देश

By

Published : Jan 3, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 11:28 PM IST

देहरादून:केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वल्जी भाई जाला अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे. शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष द्वारा नगर निगम परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. मेडिकल कैंप में आयोग के अध्यक्ष सहित सफाई कर्मचारियों के परिजनों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष हेल्थ कैंप को देखकर संतुष्ट नही हुए. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि अगली बार बड़ा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए. इस दौरान केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य सहित मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे.

केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष हुए नाराज, नगर आयुक्त को दिए सख्त निर्देश

आयोग के अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों और स्टाफ को स्वास्थ्य, आवास, पुर्नवास, शिक्षा, वेतन, पदोन्नति और पेंशन सुविधाओं की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फरवरी में एक बड़ा स्वास्थ्य और बहुदेश्यीय शिविर सफाई कर्मचारियों के हितों में लगाया जाए. जिसमें सभी अन्य सम्बंधित विभाग, संस्था और निकाय के लोग भी अपने-अपने विभागों से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सफाई कर्मचारियों को देने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:रोडवेज यात्रियों पर पड़ेगी महंगाई की मार, किराए में बढ़ोत्तरी

मनहर वल्जी भाई जाला ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष के तौर पर समीक्षा के लिए आये हैं. गुरुवार को सफाई कर्मचारियों के साथ ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के माध्यम से जानकारी मिली कि सफाई कर्मचारियों की बड़ी समस्या है. इसके बाद नगर निगम में हेल्थ चेकअप का कार्यक्रम रखा गया, लेकिन जिस तरह से हम चाहते थे उस तरह का कार्यक्रम नहीं हुआ. नगर आयुक्त को फरवरी में बड़ा कार्यक्रम करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही सभी सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का भी निस्तारण किया जाए.

Last Updated : Jan 3, 2020, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details