देहरादून:केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मनहर वल्जी भाई जाला अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे. शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष द्वारा नगर निगम परिसर में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. मेडिकल कैंप में आयोग के अध्यक्ष सहित सफाई कर्मचारियों के परिजनों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष हेल्थ कैंप को देखकर संतुष्ट नही हुए. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि अगली बार बड़ा मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाए. इस दौरान केंद्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्य सहित मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे भी मौजूद रहे.
आयोग के अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों और स्टाफ को स्वास्थ्य, आवास, पुर्नवास, शिक्षा, वेतन, पदोन्नति और पेंशन सुविधाओं की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ देने के लिए सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि फरवरी में एक बड़ा स्वास्थ्य और बहुदेश्यीय शिविर सफाई कर्मचारियों के हितों में लगाया जाए. जिसमें सभी अन्य सम्बंधित विभाग, संस्था और निकाय के लोग भी अपने-अपने विभागों से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सफाई कर्मचारियों को देने का काम करेंगे.