देहरादून:उत्तराखंड में केंद्रीय रिजर्व बल प्रदेश के जरूरतमंद गांव को गोद लेने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं सिविल क्षेत्र में तमाम दूसरी गतिविधियों के जरिए लोगों की मदद की भी कोशिशें की जा रही हैं. केंद्रीय रिजर्व बल की स्पेशल रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से इस पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
केंद्रीय रिजर्व बल के स्पेशल फोर्स RAF का रेंज कार्यालय इन दिनों सामाजिक कार्यों को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने में जुटा हुआ है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियमों के तहत सामाजिक क्षेत्र में जरूरी कार्यों को किया जाता है. रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से देहरादून में ही इसके लिए किसी जरूरतमंद गांव को गोद लेने का भी प्लान है. हालांकि इससे पहले रैपिड एक्शन फोर्स का रेंज कार्यालय ऐसे गांव का सर्वे करेगा. इसमें मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए जरूरी डीपीआर भी बनाएगा.