उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गांवों को गोद लेगा RAF, देहरादून से होगी शुरुआत - Central Reserve Force will adopt villages in Uttarakhand

रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से देहरादून में जरूरतमंद गांव को गोद लेने का प्लान है. इससे पहले रैपिड एक्शन फोर्स का रेंज कार्यालय ऐसे गांव का सर्वे करेगा, जहां मूलभूति सुविधाओं का विकास होना है.

central-reserve-force-will-adopt-villages-in-uttarakhand
उत्तराखंड में गांवों को गोद लेगा केंद्रीय रिजर्व बल

By

Published : Jul 28, 2021, 5:35 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में केंद्रीय रिजर्व बल प्रदेश के जरूरतमंद गांव को गोद लेने की तैयारी कर रहा है. यही नहीं सिविल क्षेत्र में तमाम दूसरी गतिविधियों के जरिए लोगों की मदद की भी कोशिशें की जा रही हैं. केंद्रीय रिजर्व बल की स्पेशल रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से इस पर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.

केंद्रीय रिजर्व बल के स्पेशल फोर्स RAF का रेंज कार्यालय इन दिनों सामाजिक कार्यों को लेकर एक्शन प्लान तैयार करने में जुटा हुआ है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियमों के तहत सामाजिक क्षेत्र में जरूरी कार्यों को किया जाता है. रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से देहरादून में ही इसके लिए किसी जरूरतमंद गांव को गोद लेने का भी प्लान है. हालांकि इससे पहले रैपिड एक्शन फोर्स का रेंज कार्यालय ऐसे गांव का सर्वे करेगा. इसमें मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए जरूरी डीपीआर भी बनाएगा.

उत्तराखंड में गांवों को गोद लेगा केंद्रीय रिजर्व बल

पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 चमधार के पास बाधित, यमुनोत्री हाईवे पर भी आया मलबा

फिलहाल, बालावाला क्षेत्र में मलिन बस्तियों को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के पास विकास कार्यों को लेकर डिमांड की गई है. रैपिड एक्शन फोर्स बालिकाओं को शिक्षा, साफ-सफाई और युवाओं को दूसरे कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षण देने का भी काम करता है. जिसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स के कार्यालय में संपर्क कर युवा बिना किसी चीज के अपने कौशल का विकास कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details