देहरादूनःउत्तराखंड को जल्द ही रेलवे से जुड़ी सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई से नैनीताल जिले के लिए एक डायरेक्ट ट्रेन की मंजूरी दे दी है. यह ट्रेन महाराष्ट्र के दादर से नैनीताल जिले के रामनगर के बीच चलेगी.
ट्रेन में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. अभी तक मुंबई से नैनीताल आने-जाने यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उनकी परेशानी जल्द ही दूर होने जा रही है. क्योंकिं, मुंबई से नैनीताल के लिए डायरेक्ट ट्रेन को मंजूरी मिल गई है.