उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM दीपक रावत और CPCB की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी में की 7 फैक्ट्रियां सील - सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड

कूड़ा निस्तारण मानकों को ताक पर रखने वाली फैक्ट्रियां सील. मानक पूरे करने के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को दिया समय.

मानकों को ताक पर रखने वाली फैक्टियों के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Apr 27, 2019, 11:01 AM IST

हरिद्वार: जिले में फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का मनाकों के अनुरूप निस्तारण न होने पर डीएम दीपक रावत और CPCB की टीम ने फैक्ट्रियों को सील किया. कार्रवाई के दौरान हरिद्वार में संचालित 7 फैक्ट्रियों की LT लाइन को प्रशासन ने काट दिया है. इस साथ ही सभी फैक्ट्री प्रबंधकों को तय समय में मानकों के अनुसार वेस्ट मैनेजमेंट करने को कहा गया है.

हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने बताया कि सीपीसीबी के एक सर्वे में हरिद्वार की उन फैक्ट्रियों को चिन्हित किया गया था, जो प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे. सभी फैक्ट्री प्रबंधक वेस्ट मटेरियल पर नियंत्रण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन भी नहीं कर रहे थे. फैक्ट्रियों को सीपीसीबी ने नोटिस भी जारी किया था. उसके बावजूद भी जब वेस्ट निस्तारण के लिए मानकों का ख्याल नहीं रखा गया तो फैक्ट्रियों को सील करने की कार्रवाई की गई.

CPCB ने की 7 फैक्ट्रियां सील

दीपक रावत ने बताया कि सभी फैक्ट्री प्रबंधक को समय दिया गया ताकि वो सभी मानकों को पूरा कर सके. मानक पूरे होने पर ही सील को खोला जाएगा. डीएम ने बताया कि सील की कार्रवाई प्रशासन और सीपीसीबी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.

फैक्ट्रियों के बॉक्स सील करती CPCB की टीम.

इनपर हुई कार्रवाई

  • सिडकुल हरिद्वार स्थित स्टार इंडस्ट्रीज और शारदा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड.
  • बहादराबाद स्थित श्री मेटल फिनिशर और विटी प्राइवेट लिमिटेड
  • बेगमपुर स्थित माइक्रो टर्नर
  • भगवानपुर स्थित अविना मिल और पीएस मोटर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details