उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम ने क्यारकुली भट्टा गांव का किया निरीक्षण, पेयजल योजना के कार्यों पर जताई संतुष्टि - क्यारकुली भट्टा में पेयजल के कार्य

मसूरी के क्यारकुली भट्टा गांव का केंद्र सरकार की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने क्यारकुली भट्टा गांव में जलाशयों, जल स्रोत और जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया.

Kyar Kuli Bhatta village
क्यारकुली भट्टा गांव

By

Published : Jun 14, 2022, 10:32 AM IST

मसूरीःकेंद्र सरकार की टीम ने क्यारकुली भट्टा गांव का भ्रमण किया. इस दौरान टीम ने गांव में पेयजल योजना का जायजा लिया. साथ ही जल जीवन मिशन के अंतर्गत दिए गए जल संयोजनों का निरीक्षण किया. वहीं, योजना पर किए गए कार्यों से टीम संतुष्ट नजर आई.

दरअसल, भारत सरकार के प्रतिनिधि जितेश व्यास साइंटिस्ट 'बी' सीडब्ल्यूपीआरएस पुणे (CWPRS Pune) के नेतृत्व में टीम ने क्यारकुली भट्टा गांव में जलाशयों, जल स्रोत का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों से भी वार्ता की. इस दौरान टीम ने गांव में पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा. जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि पानी की उपलब्धता जल जीवन मिशन योजना के गठन के बाद बहुत अच्छी है.

ये भी पढ़ेंःजल जीवन मिशन: मसूरी के क्यारकुली भट्टा के लोगों से हुआ PM का संवाद, जताई खुशी

वहीं, ग्राम प्रधान कौशल्या रावत के निवास पर एक बैठक भी की गई. जिसमें ग्राम प्रधान ने गांव में कराए गए वृक्षारोपण, जल संवर्धन कार्य और नए बनाए गए जलाशयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. टीम ने ग्रामीणों, विभागीय अधिकारियों और अभिव्यक्ति सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की और योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

बता दें कि क्यारकुली भट्टा गांव (Kyar Kuli Bhatta Village) मसूरी का वही गांव है, जिसे लेकर बीते साल 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीणों के साथ वर्चुअल संवाद किया था. पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम प्रधान कौशल्या रावत से जानकारी ली थी.

ये भी पढ़ेंःसरकार को आइना दिखा रहे ग्रामीण, श्रमदान से पेश कर रहे मिसाल

संवाद में कौशल्या रावत ने पीएम मोदी को बताया था कि क्यारकुली गांव में जल जीवन मिशन के तहत 101 घरों को पानी के कनेक्शन दिए गए हैं. गांव का पानी करीब 7 स्रोतों से आता है. सभी घरों को शुद्ध पानी दिया गया है. जल जीवन मिशन अभियान पूर्ण होने पर पीएम मोदी ने लोगों से संवाद किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details