देहरादून: उत्तराखंड में कई दिनों से चली आ रही वैक्सीन की कमी फिलहाल दूर हो गई है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में 90% सेंटर्स पर पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी. लेकिन सोमवार शाम को राज्य में 2 लाख वैक्सीन की डोज पहुंचने के बाद फिलहाल वैक्सीन की कमी को दूर कर लिया गया है. वहीं, आज शाम तक प्रदेश में 1.20 लाख वैक्सीन और पहुंचने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इस अभियान को लगातार आगे बढ़ाने के लिए केंद्र से वैक्सीन की उपलब्धता को पूरा करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में वैक्सीन की डोज पर्याप्त मात्रा में नहीं मिलने से कुछ सेंटर्स पर दिक्कतें आ रही थी, लेकिन सोमवार देर शाम 2 लाख वैक्सीन की डोज पहुंचने के बाद टीकाकरण में तेजी आई है.