देहरादूनःउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी उपकरण और सामग्री की खरीद को लेकर रोक लगा दी गई है. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को एक एडवाइजरी जारी कर अब किसी भी सामान को न खरीदे जाने के निर्देश दिए हैं. देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
बता दें कि हाल ही में कोरोना के लिहाज से स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी पीपीई किट की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आई थी. इसके बाद स्वास्थ्य महकमे ने जांच शुरू करते हुए छापेमारी की कार्रवाई तक कर डाली. इस दौरान सामग्री की खरीद को लेकर भी सवाल उठाए गए. हालांकि, इन मामलों पर जांच के बाद ही कुछ तय हो पाएगा, लेकिन इस बीच केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में किसी भी सामग्री को ना खरीदे जाने की एडवाइजरी जारी कर दी है.
उत्तराखंड में अब किसी भी उपकरण या सामग्री को स्वास्थ्य विभाग सीधे नहीं खरीद सकेगा. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने किसी भी स्वास्थ्य संबंधी उपकरण को अपने स्तर से मुहैया कराने का भरोसा भी दिलाया है. बड़ी बात ये है कि केंद्र राज्य को जो उपकरण मुहैया करा रहा है, उसके लिए कोई बिल भी केंद्र की ओर से नहीं भेजा जा रहा है. यानी स्वास्थ्य विभाग अब यह मानकर चल रहा है कि केंद्र सरकार राज्यों को फ्री ऑफ कॉस्ट सभी सामान की उपलब्धता करवा रहा है.