देहरादून: पहाड़ों में ट्रेकिंग और पर्वतारोहण करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. यह खबर उत्तराखंड में घूमने आने वालों के लिए भी है. अब तक लगभग 24 ट्रेक उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर थे. लेकिन अब इन 24 ट्रेकों के अलावा 40 और चोटियों पर भी पर्वतारोहण (Uttarakhand Trekking Route) की अनुमति केंद्र सरकार से मिल गई है. अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी गाइडलाइन जारी करके पर्यटकों को उत्तराखंड आमंत्रित कर दिया है.
लंबे समय से केंद्र सरकार की अनुमति मिलने की प्रतीक्षा उत्तराखंड का वन विभाग (Uttarakhand Forest Department) और पर्यटन विभाग कर रहे थे. लिहाजा शर्तों के साथ अनुमति मिलने के बाद अब पर्यटक नई 40 चोटियों पर रोमांच का मजा ले सकेंगे. उत्तराखंड में 40 नई चोटियों पर केंद्र सरकार की हामी के बाद राज्य सरकार का वन विभाग और पर्यटन विभाग इस दिशा में आगे काम शुरू कर चुके हैं. यह फाइल केंद्र सरकार में लंबे समय से अटकी हुई थी. अब केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद उत्तराखंड में साहसिक पर्यटक और बढ़ावा मिलेगा.
इन जनपदों ने किया काम शुरू:जहां से यह ट्रेकिंग प्वाइंट गुजरेंगे राज्य सरकार ऐसे टूरिज्म को विकसित करने की कोशिश कर रही है, जिसमें प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ रोमांच का मजा सैलानी ले सकें. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं के गुंजी गांव स्थित माउंटेन बाइक रैली का भी आयोजन किया था. राज्य सरकार अब पर्यटकों को और बढ़ावा देने के लिए इन 40 चोटियों का प्रचार-प्रसार तेजी से करवाएगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की मानें तो यह उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए और उत्तराखंड के लोगों के लिए बेहद खुशी की बात है. केंद्र सरकार की तरफ से सभी तरह की अनुमति मिलने के बाद पर्यटक उन अनछुई चोटियों तक पहुंच पाएंगे, जहां वो आजतक नहीं पहुंचे थे. इस ट्रेकिंग प्वाइंट में जो 40 चोटियां बताई गई हैं, उनमें से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जैसे जनपदों में कार्य शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें-एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनेगा उत्तराखंड, पर्यटन विभाग ने तैयार किया प्लान
क्या है गाइडलाइन:प्रदेश में वन विभाग ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ बैठक करके इस मामले में आवश्यक जानकारी इकट्ठा की है. हालांकि केंद्र सरकार को 51 चोटियों की जानकारी भेजी गई थी, जिसमें से 40 चोटियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के एक्सपोर्ट ने फाइनल किया है. जिसमें से 30 चोटियों को पर्वतारोहण के लिए जबकि 10 चोटियों को ट्रेकिंग के लिए उपयुक्त माना गया है. अब राज्य सरकार का वन विभाग और पर्यटन विभाग इन चोटियों का नामकरण जल्द ही करेंगे. ताकि आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो. पर्यटक आईकार्ड और समय सीमा तय करके पहले से ही लाएंगे. इसके साथ ही जहां आप रुक रहे हैं, उसके लिए अस्थाई कैंप की जानकारी और व्यवस्थाओं की जानकारी पूरी देनी होगी.