देहरादून:उत्तराखंड राज्य में सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवाओं को शुरू करने पर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल केंद्र सरकार ने दो रूटों पर ही हेली सेवा शुरू करने की अनुमति दी है. जिसमें अल्मोड़ा-हल्द्वानी-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ रूट शामिल हैं.
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हेली सेवा शुरू करने के लिए डबल इंजन हेलीकॉप्टर का होना अनिवार्य है.लेकिन डबल इंजन हेलीकॉप्टर उपलब्ध ना होने के चलते राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवा शुरू करने का आग्रह किया था.जिसके बाद केंद्र सरकार ने 2 रूटों पर सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के माध्यम से हेली सेवाओं के संचालन को मंजूरी दे दी है.
पढ़ें-देहरादूनः खुले में धूल फांक रहे करोड़ों के स्वास्थ्य उपकरण, आंखें मूंदे बैठा विभाग
उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने राज्य के 13 शहरों से हेली सेवा संचालन के लिए पहले ही मंजूरी दे चुकी है. लेकिन वर्तमान समय में केवल देहरादून-श्रीनगर-गौचर रूट पर हवाई सेवा ही संचालित हो रही है. हालांकि पहले देहरादून-चिन्यालीसौड़ रूट पर हेली सेवा संचालित हो रही थी, लेकिन लंबे समय से इस रूट पर हेली सेवा बंद चल रही है.
पढ़ें-कोरोना को हराना है: उत्तराखंड में गर्भवती महिलाओं के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
उड़ान योजना के तहत पर्वतीय क्षेत्रों में केवल डबल इंजन हेलीकॉप्टर से ही हेली सेवा संचालित करने को मंजूरी मिली हुई है. जिसके चलते हेली सेवा कंपनियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई. जिस वजह से उड़ान योजना के तहत 13 शहरों से मिली हेली सेवा संचालन की अनुमति के बावजूद 11 शहरों से हेली सेवा शुरू नहीं हो पायी.
इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से यह अनुरोध किया था कि सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के जरिए हेली सेवाओं के संचालन को अनुमति दी जाए. जिसके बाद केंद्र ने फिलहाल दो स्थानों के लिए सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर से हेली सेवा संचालित करने को मंजूरी प्रदान की है.