देहरादून: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित और बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 182 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं. सरकार द्वारा दी गई इस धनराशि को शिक्षा के मद में खर्च किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार, प्रदेश के शिक्षकों को मोटिवेट करने के लिए, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों को 50-50 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत करेगी.
बता दें की उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सिर्फ सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों के विकास कार्यों में तमाम बाधाएं भी उत्पन्न होती हैं. लिहाजा पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था भी कुछ खास बेहतर नहीं है. केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 182 करोड़ रुपए जारी किए हैं. जिसे स्कूल के भवनों का निर्माण, बच्चों की किताबें, प्रशिक्षण आदि में खर्च किया जा जायेगा.