उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने में लगी मोदी सरकार, जारी किए 182 करोड़

केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 182 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया है. सरकार द्वारा दी गई इस धनराशि को शिक्षा के मद में खर्च किया जाएगा.

etv bharat
राज्य में शिक्षा होगी बेहतर

By

Published : Jan 14, 2020, 2:52 PM IST

देहरादून: राज्य की शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित और बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 182 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं. सरकार द्वारा दी गई इस धनराशि को शिक्षा के मद में खर्च किया जाएगा. साथ ही राज्य सरकार, प्रदेश के शिक्षकों को मोटिवेट करने के लिए, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों को 50-50 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत करेगी.

राज्य में शिक्षा होगी बेहतर.

बता दें की उत्तराखंड भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सिर्फ सीमित संसाधनों में सिमटा हुआ है. पहाड़ी क्षेत्रों के विकास कार्यों में तमाम बाधाएं भी उत्पन्न होती हैं. लिहाजा पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था भी कुछ खास बेहतर नहीं है. केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य को 182 करोड़ रुपए जारी किए हैं. जिसे स्कूल के भवनों का निर्माण, बच्चों की किताबें, प्रशिक्षण आदि में खर्च किया जा जायेगा.

ये भी पढे:डीएसपी देविंदर से प्रारंभिक पूछताछ की रिपोर्ट MHA को सौंपी गई

वहीं राज्य सरकार प्रदेश के डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों को सम्मानित भी करेगी. राज्य सरकार उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्यापकों को "भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव सम्मान" से सम्मानित करेगी. इसके साथ ही यह पुरस्कार विज्ञान, समाजिक विज्ञान, साहित्य, भाषा और संस्कृति में बेहतर करने वाले प्राध्यापकों को दिया जाएगा. पुरस्कार की राशी 50 हजार रुपए तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details