देहरादून:केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान जोशी ने सीएम से उत्तराखंड में फिल्म निर्माण, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. बता दें कि प्रसून जोशी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक और कवि भी हैं.
प्रसून जोशी के बारे में जानें:प्रसून जोशी का जन्म उतराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 सितम्बर, 1968 को हुआ था. प्रसून जोशी के पिता का नाम देवेन्द्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी है. प्रसून जोशी का बचपन एवं उनकी शिक्षा तत्कालीन उत्तर प्रदेश में हुई थी. उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में ‘शिक्षा निदेशक’ थे. प्रसून जोशी ने एमएससी के बाद एमबीए की पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें: प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना