उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'मत रोको मत रोको, ये कहां है मेरा ठिकाना'.. जब प्रसून जोशी के सामने CM धामी ने छेड़ा तराना - सीएम धामी से मिले प्रसून जोशी

देहरादून में गीतकार और एड गुरु प्रसून जोशी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड में फिल्म निर्माण, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विकास को लेकर चर्चा हुई.

Prasoon Joshi meets CM Pushkar Singh Dhami
सीएम धामी से मिले प्रसून जोशी

By

Published : Sep 22, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 5:04 PM IST

देहरादून:केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी उत्तराखंड पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान जोशी ने सीएम से उत्तराखंड में फिल्म निर्माण, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. बता दें कि प्रसून जोशी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष के अलावा बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार, पटकथा लेखक और कवि भी हैं.

प्रसून जोशी के बारे में जानें:प्रसून जोशी का जन्म उतराखंड के अल्मोड़ा जिले में 16 सितम्बर, 1968 को हुआ था. प्रसून जोशी के पिता का नाम देवेन्द्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी है. प्रसून जोशी का बचपन एवं उनकी शिक्षा तत्कालीन उत्तर प्रदेश में हुई थी. उनके पिता उत्तर प्रदेश सरकार में ‘शिक्षा निदेशक’ थे. प्रसून जोशी ने एमएससी के बाद एमबीए की पढ़ाई की.

प्रसून जोशी के सामने CM धामी ने छेड़ा तराना.

ये भी पढ़ें: प्यारी जन्मभूमि मेरो पहाड़ा...जब पवनदीप ने छेड़ा तराना, CM धामी भूल गए पलक झपकाना

संगीत का शौक:प्रसून जोशी ने उस्ताद हफीज अहमद खान से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली थी. उस्ताद हफीज अहमद खान को शास्त्रीय संगीत का गुरु माना जाता है.

प्रसून जोशी की उपलब्धियां: प्रसून जोशी को राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापनों में पुरस्कार और साथ ही ‘सिल्क रूट’ के ऊपर चार सुपर हिट ‘एलबम्स’ में धुन रचना के लिए पुरस्कार मिल चुका है. फिल्म ‘लज्जा’, ‘आंखें’, तारे जमीं पर, रंग दे बसंती आदि फिल्मों में गीत लिखने के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुके हैं.

एड गुरु भी हैं प्रसून जोशी: प्रसून जोशी एड गुरु भी हैं. उनकी लिखी पंच लाइन लोगों की जुबान पर चढ़ जाती हैं. ‘ठण्डा मतलब कोका कोला’ एवं ‘बार्बर शॉप-ए जा बाल कटा ला’ जैसे प्रचलित विज्ञापनों के लिए प्रसून जोशी को विज्ञापन जगत का गुरु कहा गया.

Last Updated : Sep 22, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details