देहरादून: कृषि मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव संजीव कुमार एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आए हैं. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की. वहीं देहरादून प्रेमनगर में मौजूद रेशम फेडरेशन के मुख्यालय सिल्क पार्क भवन में फेडरेशन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का अवलोकन किया.
रेशम फेडरेशन मुख्यालय में निदेशक रेशम आनंद यादव ने अपर सचिव, भारत सरकार का स्वागत किया. साथ ही उप निदेशक रेशम प्रदीप कुमार ने कृषि मंत्रालय के अपर सचिव को संचालित विभागीय योजनाओं को लेकर जानकारी दी. फेडरेशन ने संचालित गतिविधियों में बुनाई कार्यशाला, सिल्क पार्क और ट्विस्टिंग इकाई के अलावा सिल्क पार्क भवन में मौजूद अन्य संस्थाओं के कार्यालय का निरीक्षण किया गया. केंद्र से आए अधिकारियों ने फेडरेशन के वार्षिक टर्नओवर के साथ साथ प्रदेश में बनाये जा रहे उत्पादों, लाभार्थियों और बुनकरों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
पढ़ें-मसूरी के 46 होटल तय सीमा से अधिक यूज कर रहे पानी, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लेगा एक्शन!