देहरादून: केंद्र ने कुंभ निगरानी के लिए एक टीम गठित की है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरिद्वार कुंभ को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. NCDC यानी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक के नेतृत्व में ये टीम गठित की जाएगी.
CM तीरथ के बाद केंद्र ने कुंभ के लिए गठित की टीम, करेगी निगरानी - Haridwar Kumbh latest news
21:11 March 15
NCDC निदेशक के नेतृत्व में टीम गठित की जाएगी
केंद्र की ओर से गठित की गई ये टीम एक अप्रैल से औपचारिक रूप से शुरू हो रहे कुंभ में मेडिकल केयर और जनता के लिए किये गये इंतजामों की समीक्षा करेगी. यह टीम इस बात पर भी जोर देगी कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुंभ के लिए जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया है, उसका पालन हो रहा है या नहीं.
पढ़ें-डबल इंजन की सरकार से त्रिवेंद्र खेमे का 'डिब्बा गुम', टीम इलेवन में नहीं मिली जगह
इसके अलावा कोराना काल में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का कुंभ में पालन किया जा रहा है या नहीं इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा. बता दें इससे पहले CM तीरथ सिंह ने हरिद्वार कुंभ में व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए गढ़वाल आयुक्त को हरिद्वार कुंभ में तैनात किया था. इसके लिए कमिश्नर ने 8 पीसीएस अधिकारियों की टीम बनाई है, जो कि कुंभ में हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखेगी.
TAGGED:
Haridwar Kumbh latest news