देहरादून:विधानसभा चुनाव के लिएआचार संहिता लगने से ठीक चंद घंटे पहले हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रोपवे परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 764 करोड़ का टेंडर जारी कर दिए गया है. इस परियोजना में टेंडर जारी करने की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी गई.
बता दें कि उत्तराखंड में सिख समुदाय के धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा सुगम-सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रोपवे परियोजना निर्माण कार्य होना है. इस रोपवे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई लगभग 12.6 किलोमीटर की है. ऐसे में यह रोपवे परियोजना गोविंदघाट से शुरू होकर घनघरिया होते हुए हेमकुंड साहिब खंड तक पहुंचेगी.