उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगने से पहले हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट का टेंडर जारी, नितिन गडकरी ने दी जानकारी - Center issued tender for Hemkund Sahib ropeway project

उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट के लिए 764 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Center issued tender for Hemkund Sahib ropeway project
हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट का टेंडर जारी

By

Published : Jan 8, 2022, 4:02 PM IST

देहरादून:विधानसभा चुनाव के लिएआचार संहिता लगने से ठीक चंद घंटे पहले हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर रोपवे परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 764 करोड़ का टेंडर जारी कर दिए गया है. इस परियोजना में टेंडर जारी करने की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी गई.

बता दें कि उत्तराखंड में सिख समुदाय के धार्मिक स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा सुगम-सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से रोपवे परियोजना निर्माण कार्य होना है. इस रोपवे प्रोजेक्ट की कुल लंबाई लगभग 12.6 किलोमीटर की है. ऐसे में यह रोपवे परियोजना गोविंदघाट से शुरू होकर घनघरिया होते हुए हेमकुंड साहिब खंड तक पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना का साया: हरीश रावत करेंगे वर्चुअल मीटिंग, जनता तक पहुंचायेंगे अपनी बात

इसके अलावा उत्तराखंड राज्य में NHLML ने 13 किमी कुल लंबाई के सोमप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ खंड पर रोपवे परियोजना के विकास के लिए निविदा आमंत्रित की हैं. जिसकी अनुमानित लागत ₹ 985 करोड़ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details